बांदा

यूको बैंक ने धूमधाम से मनाया अपना 82 वाँ स्थापना दिवस, धूमधाम से मनाया गया बैंक का जन्मदिन – कटा केक

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

बाँदा – आवास विकास कालोनी स्थित यूको बैंक ने अपना 82 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
यूको बैंक की स्थापना 6 जनवरी 1943 को कलकत्ता प. बंगाल मे की गयी थी , इसकी स्थापना प्रसिद्ध उद्योग पति घनश्याम दास बिडला ने कलकत्ता मे की थी जिसका 19 जुलाई 1969 को भारत सरकार द्वारा बैंक का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया। वास्तव में भारतीय बैंक का विचार सबसे पहले 1942 में ऐतिहासिक “भारत छोड़ो” आंदोलन के बाद भारतीय औद्योगिक पुनर्जागरण के अग्रदूत जीडी बिड़ला द्वारा किया गया था। जल्द ही यह नवजात विचार वास्तविकता में आया और 6 जनवरी 1943 को, यूनाइटेड कमर्शियल बैंक लिमिटेड का जन्म कोलकाता में पंजीकृत और प्रधान कार्यालय के साथ हुआ था। पहले निदेशक मंडल में जीवन के सभी क्षेत्रों से आए देश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने प्रतिनिधित्व किया था, देश में इसके 3000 से अधिक के साथ-साथ सिंगापुर और हांगकांग में इसके विदेशी केंद्र भी हैं।
आवास विकास स्थित ब्रांच मे वर्तमान समय मे लगभग 4500 सेविंग खाते हैं वहीं अन्य सभी खाताधारको की बात करें तो इनकी संख्या 8000 से अधिक है । बाँदा ब्रांच मे योगेश कुमार बरसैंया वर्तमान मे शाखा प्रबन्धक हैं इनके साथ ही पंकज सिंह सहायक प्रबन्धक और बालेंद्र सिंह प्रधान खजांची के पद पर हैं। इन सभी के मृदुल स्वभाव के कारण और अपने ग्राहको के प्रति सम्मान की भावना के कारण बैंक निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
आज शाखा प्रबंधक ने यूको बैंक मे आये हुये अपने सभी ग्राहको का आभार व्यक्त किया और केक काटकर अपने सभी ग्राहको का मुंह मीठा कराया।
बैंक मे आये हुये सभी कस्टमरों मे प्रमुख रूप से राजेश पाण्डेय , उमा देवी ,सूरज त्रिपाठी , उत्तम कुमार ,रामबाबू, बउवा , बच्चा लाल , हिमांशु सिंह , राजेश श्रीवास्तव सहित दर्जनों ग्राहको की उपस्थिती मे केक काटकर धूमधाम से बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बाँदा शाखा के आनंद सिंह , प्रीति , महेंद्र आदि ने आये हुये सभी ग्राहको का आभार व्यक्त किया ।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!