राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने नीरज निगम, साथियों ने दी बधाइयां

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
बांदा
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा संगठन के बांदा जिलाध्यक्ष मदनलाल गुप्ता के परामर्श से बांदा के अनुभवी तथा सद विचारो के धनी तथा निर्भीक पत्रकार नीरज निगम पुत्र भोजनारायण निगम को बांदा युवा प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इसको लेकर राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी एवं जनपद बांदा
के सभी साथी लोगों ने नीरज निगम को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान कई साथियों ने कहा कि हमें अत्यंत खुशी है कि हमारे बीच के सच्चे और ईमानदार व्यक्ति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है और हम आशा है कि संगठन के लिए समर्पित होकर वे कार्य करेंगे, आगे कहा गया की वे अवश्य ही कमेटी के लिए अच्छे सदस्य एवं पदाधिकारियों की नियुक्ति कर जिले में संगठन के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर मंडल प्रभारी पंकज शुक्ला, जिला अध्यक्ष मदन गुप्ता, कार्यालय प्रभारी जीवेश प्रकाश, जिला महासचिव मितेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सहित इंद्र प्रकाश गुप्ता, प्रदीप सिंह, पूरनाथ, शिवम चौरसिया, सत्यनारायण निषाद, आमोद कुमार, सुमित कुशवाहा, राजीव सिंह, श्रीकांत श्रीवास्तव, शुभम सिंह, घसीराम निषाद, संदीप पटेल, सीमा गिरी, मूलचंद्र, संदीप दीक्षित, संतोष कुशवाहा, राजेंद्र कुमार सहित तमाम लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।