यातायात नियमों के पालन हेतु दी गई हिदायत, कुछ के काटे चालान

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
बांदा – पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन मे शनिवार को सीoओo ट्रैफिक अजय कुमार सिंह, एआरटीओ परिवहान शंकर जी सिंह पीटीओ राम सुमेर यादव एवं उप निरीक्षक प्रभारी यातायात संजय सिंह , उप निरीक्षक नवीन बाबू एवम ट्रैफिक पुलिस टीम के नेतृत्व में शहर के ट्रैफिक चौराहा बाबूलाल में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और 140 चालान काटे गए। जिसमें दो पहिया, चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर चालकों को हिदायत देने के साथ उनका चालान भी किया गया। जिन दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं लगाई हुए थे उनका चालान किया गया, इसी तरह चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट और नंबर प्लेटों की जांच की गई और गलत पाए जाने पर उनके चालान भी काटे गए। पीटीओ राम सुमेर यादव और यातायात निरीक्षक संजय कुमार सिंह के द्वारा सभी वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की दोबारा पुनराब्रति ना करें यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें। समय-समय पर अभियान चलाया जाएगा और जो भी वाहन चालक यातयात नियम का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।