बांदा

गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना अभी भी चालू है : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

बांदा

शुक्रवार को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बांदा अभिषेक चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 शादी अनुदान योजनान्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोडकर) निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों हेतु शादी अनुदान योजना संचालित है। पिछड़ी जाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान पिछड़ी जाति के निर्धन व्यक्तियों को जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 46080/- तथा शहरी क्षेत्र में रू0 56460/- से अधिक न हो, के व्यक्तियों को उनकी पुत्री की शादी हेतु रु0-20000/-की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व या 90 दिन पश्चात तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। शादी अनुदान हेतु विभाग की वेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन किये जाने की व्यवस्था है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना अभी भी चालू है। जनपद बांदा में 676 लाभार्थियों हेतु 135.20 लाख की धनराशि का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष 213 लाभार्थियों को 42.60 लाख धनराशि से लाभान्वित किया जा चुका है।

शादी अनुदान पात्रता हेतु आवश्यक अभिलेखः-

1- आवेदक एवं वधु का मोबाइल नं० आधार कार्ड मे लिंक होना अतिआवश्यक है।

2-शादी का कार्ड प्रधान / सभासद द्वारा प्रमाणित ।

3- वर वधु का आधार कार्ड / फोटो ।

4-आवेदक का आधार कार्ड, पास बुक एवं फोटो।

5- तहसीलदार द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र ।

मकर संकान्ति के उपरान्त पुनः लगन का माह प्रारम्भ हो गया है। जिस संबन्ध में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के सभी जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि माह नवम्बर, दिसम्बर, 2023 एवं जनवरी, फरवरी, 2024 में होने वाली शादियों का शादी अनुदान हेतु आनलाइन आवेदन किया जाये एवं आनलाइन होने के उपरान्त हार्ड कापी अपने सम्बन्धित तहसील व ब्लॉक स्तर पर जमा किया जाये।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!