बांदा

उप श्रमायुक्त चित्रकूटधाम क्षेत्र बांदा ने दी आवश्यक जानकारी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

बांदा।

शुक्रवार को उप श्रमायुक्त चित्रकूटधाम क्षेत्र ए0के0 सिंह ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय, अछरौड़,  कक्षा-6 व कक्षा-9 (सत्र 2024-25) में प्रवेश हेतु एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, अच्छरोड़, बांदा के उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुये बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों हेतु शैक्षिक सत्र-2024-25 के लिये कक्षा-6 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 छात्रों एवं 70 छात्राओं) व कक्षा-9 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 छात्रा एवं 70 छात्राओं) पर अटल आवासीय विद्यालय, अछरौड़, बांदा में प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। निःशुल्क आवेदन पत्र किसी भी सामान्य कार्य दिवस में दिनांक 08.01.2024 से प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 तक सम्बन्धित जनपद के श्रम कार्यालय/जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय / बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय/जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों से प्राप्त किये जा सकते हैं। पूर्ण भरे हुये आवेदन पत्र समस्त वांछित अभिलेखों व तीन अतिरिक्त फोटो के साथ दिनांक 22.01.2024 की सायं 05:00 बजे तक सम्बन्धित जनपद के श्रम विभाग कार्यालय में जमा कराये जा सकते हैं। उक्त तिथि में आंशिक संशोधन करते हुये आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 29.01.2024 निर्धारित की जाती है। प्रवेश परीक्षा निर्धारित तिथि- 04.02. 2024 को सम्पन्न करायी जायेगी।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!