जयपुर में वीएमडब्लू टीम ने सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला के लिए एक और मानवीय कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। इस कार्य में, गौशाला के पशु पक्षियों के लिए हरा चारा और गुड का सहयोग किया गया। पिछले एक वर्षों से हर बार की तरह, इस बार भी वीएमडब्लू टीम ने गौशाला के लिए इस महत्वपूर्ण सहायता को प्रदान किया। गौशाला की सेवा मानवीयता का एक महत्वपूर्ण पहलू है। पशु संरक्षण और उनकी देखभाल हमारे समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में से एक है। इस कार्य के पीछे का मकसद गौशाला के पशु पक्षियों को पूरे भोजन पानी की व्यवस्था करना था, जिससे उनकी सेहत और विकास में सुधार हो सके।
जयपुर के प्रसिद्ध दुर्लभ जी अस्पताल के रेडियोलोजी विभाग के विवेक गोस्वामी ने बताया कि पशु सेवा महत्वपूर्ण है और गौ को हिंदू धर्म में माता के समान माना जाता है। इससे मानव स्वास्थ्य को भी लाभ मिलता है।
वन विभाग में कार्यरत लक्ष्मेंद्र तिवारी ने बताया कि हिंदू धर्म में गौ सेवा को कर्तव्य माना जाता है और गौ को माता का दर्जा दिया गया है।
संस्था के पंकज डांगोरिया ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज को गौ सेवा के प्रति जागरूक करना और गौवंश को बचाना है। उन्होंने संस्था के सहयोगियों और गौशाला संघ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के रोहित यादव, नवीन कुमार, निकिता वर्मा, सुरेश गुर्जर, नवल कुमार, सागर कुमार, पवन, पूजा, यश समेत अन्य सदस्यों ने भाग लिया और इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दिया।