जयपुर
सरयूपारिण ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह 24 को
केमिकल फ्री रंग और गुलाल के साथ साथ फूलों की होली मनाई जाएगी
जयपुर | सरयूपारिण ब्राह्मण समाज, राजस्थान की ओर से होली मिलन समारोह रविवार को जयपुर के बजरी मंडी रोड स्थित होटल आतिथेय में मनाया जायेगा। समाज के मीडिया प्रभारी मधुलेश पाण्डेय ने बताया कि होली मिलन समारोह की तैयारी पूरी हो गयी है। राज्य के कई जिलो से समाज के कई गणमान्य लोग इसमें शामिल होंगे। उत्सव में केमिकल फ्री रंग और गुलाल के साथ साथ फूलों की होली मनाई जाएगी, रंगों के साथ-साथ समाज के लोग एक दूसरे से मिल कर खुशियों की होली को सेलिब्रेट करेंगे । समाज के इस कार्यक्रम मे महिलाये और पुरुष आपको पारंपरिक वेषभूषा मे दिखाई देगे ।