लखनऊ
गोसाईगंज में नही रुक रही चोरिया चोरों के हौंसले बुलंद

स्वाभिमान जागरण
गोसाईगंज के अमेठी क़स्बे के औलाद अली पुरवा मोहल्ले में शुक्रवार रात तेल व्यापारी के घर में घुसे चोरों ने एल्मारी तोड़ कर एक लाख बीस हज़ार की नगदी व क़रीब 5 लाख के ज़ेवर पर हाथ साफ़ कर दिया। पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। अमेठी क़स्बे के औलादअली पुरवा मोहल्ला निवासी अमित कुमार ने बताया कि वो स्पेलर कारख़ाना लगा कर तेल का कारोबार करते है। शुक्रवार रात घर के पीछे से छत से घर में चोर घुस आए। जिन्होंने कमरे में रखी एलमारी का लॉकर तोड़ कर उसने रखे पाँच लाख के ज़ेवर व एक लाख बीस हज़ार की नगदी चुरा ले गए। उसने पुलिस को बताया कि वो अपने पिता रामप्रसाद और माता मिथलेश के साथ बाहर टीन सेड के नीचे सो रहा था। सुबह उठा तो देखा कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है। तब चोरी की घटना की जानकारी हुई।