ज्येष्ठ के चौथे बड़े मांगलवार भंडारे का आयोजन

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
इन्द्रेश प्रताप
राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ मास के चौथे मंगलवार के शुभ अवसर पर जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया।
प्रधान सर्वेश कुमार ने गोसाईगंज में शहजादपुर में गुरु प्रसाद के यहां भंडारे में शामिल हुए। गोसाईगंज के मीसा माजरा सेंगता
में हृदय कुमार पांडे पप्पू महाराज जी के द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने बाला जी महाराज का प्रशाद गृहण किया भंडारे का शुभारंभ ग्राम प्रधान मीसा जितेंद्र कुमार जीतू व आदर्श पांडे द्वारा कन्या पूजन व भोज कराकर किया गया तत्पश्चात पूर्व जिला महामंत्री भाजपा लखनऊ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र उत्तर प्रदेश वीरेन्द्र कुमार रावत के द्वारा प्रशाद वितरण किया गया साथ मनोज कुमार पांडे आदर्श पांडे गोपी रावत शिवकुमार रावत अश्वनी कुमार पवन कुमार रावत चंद्रकेश रावत अरुण वर्मा अजय वर्मा वीरेन्द्र कुमार नरेन्द्र तिवारी विद्यासागर कोटेदार विमल रावत अमरदीप रघुनंदन वीरेन्द्र अवस्थी शिवपूजन पांडे अमरेश वर्मा आदि भक्त गण उपस्थित रहे