
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
रविवार को समाजवादी पार्टी द्वारा मोहनलालगंज के सिसेंडी, बिंदौवा, समेसी में जोन सम्मेलनों का आयोजन किया गया। इन सम्मेलनों में प्रमुख रूप से बूथ, सेक्टर, जोन के कार्यकर्ता शामिल रहे ।
सम्मेलनों में कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के मोहनलालगंज लोकसभा प्रत्याशी आरके चौधरी को जीताने का संकल्प लिया, सम्मेलन मे मौजूद सपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सम्मेलन को प्रत्याशी आरके चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र में समाज के सभी वर्ग सपा को वोट देने का संकल्प लें लिया है। बेरोजगार नौजवानो की एकमात्र आशा इंडिया गठबंधन व अखिलेश यादव का नेतृत्व है। पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मोहनलालगंज में सपा कार्यकर्ताओं से पुराना गौरव वापस लाने का आह्वान किया।
पुष्कर ने कहा कि सपा में दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक वर्ग का सम्मान है। सपा जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत ने कहा कि संविधान, लोकतंत्र पर खतरा है भाजपा को हर हाल में हराना होगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, रसीद अली, वरिष्ठ सपा नेता श्रवण यादव,भारत यादव, अर्चना रावत गजराज रावत,सुभाष गुप्ता,उमाशंकर वर्मा, गुड्डू यादव, रामकिशोर रावत,सहित कई लोग मौजूद रहे।।