जयपुर | ऑनलाइन ऐप्स पर प्यार ढूढ़ने के चक्कर में आप लोग भी कहीं धोखा न खा जाएं क्योकि पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ठग तरह-तरह के पैंतरे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, जिसमें से एक ऑनलाइन डेटिंग भी है। प्यार का झांसा देकर आरोपी मासूम लोगों को चूना लगाकर लाखों रुपये लूट लेते हैं ताज़ा मामला शहर के बजाज नगर इलाके का है जहाँ 57 वर्षीय एक पुरुष से ऑनलाइन डेटिंग का झांसा देकर 12 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, जयपुर के बजाज नगर निवासी 57 वर्षीय एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 11 अक्टूबर 2022 को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में ऑनलाइन डेटिंग के लिए बोला गया था। मेरी उस नंबर पर टीना और उसके बाद निधि नाम की लड़कियों से बात हुई और कुछ दिन बाद ऑनलाइन डेटिंग के लिए फ़ीस के तौर पर 2150 रुपए करवाने पर अन्य लड़की का मोबाइल नंबर देने की बात हुई । ऐसे ही धीरे धीर कई बार पैसे मैंने जमा करवाए और वॉट्सऐप चैटिंग की फीस के बदले 12 लाख रुपए वसूलने के बाद मेरे मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिए।
बजाज नगर थाना प्रभारी देवेन्द्र जाखड़ ने बताया कि – पीड़ित ने थाने में साइबर क्रिमिनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसमे बताया है कि वॉट्सऐप चैटिंग की फीस का झांसा देकर बार-बार रुपए वसूल कर धोखा दिया गया। रिपोर्ट दर्ज हो गई है और मामले की जांच कर रहे है।



