लखनऊ

आजादी के 77सालों बाद भी दलित बस्ती अंधेरे में : मोहनलालगंज लखनऊ 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

आजादी के 77 सालों बाद भी राजधानी लखनऊ के विधानसभा क्षेत्र मोहन लाल गंज लखनऊ के ग्राम कलंदर खेड़ा मजरा समेसी की दलित बस्ती में बिजली नहीं पहुंची। ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं‌। विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज के पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम कलंदर खेड़ा मजरा समेसी पहुंचे तो वहां पर मौजूद रामनरेश, राम लखन, जोध्या प्रसाद, जगदीश और हरिओम निवासी कलंदर खेड़ा जो किसान व मजदूर हैं ने बताया गांव में आज़ादी के 77 वर्ष बाद भी दलित बस्ती में बिजली शुरू होने के बाद भी इनके घरों में कनेक्शन नहीं दिया गया है। जिससे बारिश के मौसम में जीव जंतुओं से खतरा बना रहता है और बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी नहीं हो पा रही है। कलंदर खेड़ा गांव के ग्राम वासियों ने बीती 6अगस्त को एसडीओ, समेसी को पत्र लिखकर बिजली कनेक्शन दिलाए जाने की गुहार लगाई है‌‌।

वहीं पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने मौजूद ग्रामीणों की गांव में आज़ादी के 77साल बाद भी बिजली कनेक्शन ना मिलने के अलावा अन्य समस्याएं सुनीं और जल्द से जल्द निजात दिलाने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर के साथ विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा, बरजोर यादव, अतुल कुमार यादव, राम खेलावन रावत, हरीशंकर रावत, संतराम रावत, असर्फीलाल धीमान, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!