रायबरेली

8 साल के बच्चे ने पेश की मिशाल रखा रोजा

रायबरेली अगर इरादे मजबूत हो तो मंजिल तक पहुंचने के रास्ते खुद ब खुद मिल जाते हैं और इस बात को साबित किया है खिन्नी तल्ला के रहने वाले 8 साल के बच्चे शयान खान ने जिसने इस भीषण गर्मी में भी एक दिन का रोजा रखकर इस बात को साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है जहां इस गर्मी में लोग भूख को भूलकर बार-बार पानी पीते हैं वही शयान खान ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रख लिया और वह भी सुबह 3:30 बजे सहरी करने के बाद लगातार 15 घंटे बिना कुछ खाए पिए रोजा रख कर एक मिसाल पेश की घरवाले बार-बार इस बात को बोलते रहे कि बेटा अभी तुम बहुत छोटे हो अभी रोजा मत रहो लेकिन वह 8 साल का बच्चा अपनी जिद पर अड़ा रहा और उसने अपना पहला रोजा पूरा कर लिया है जिसके बाद उसके परिजनों को मुबारकबाद देने वाले लोगों का तांता उसके घर के बाहर लग गया हर कोई उसे बच्चे की हौसले की सराहना करने लगा वही जब हमारे संवाददाता ने उस बच्चे से बात की तो उस बच्चे ने कहा कि जब वह सहरी करने के लिए उठा तो उसके मम्मी और पापा ने कहा था कि क्या रोजा रहोगे तो मैंने कहा हां मैं आज रोजा रहूंगा जिसके बाद मैं सहरी की और नमाज पढ़ कर सो गया सुबह मम्मी ने कहा रोजा खोल लो लेकिन मैने नहीं खोला और शाम होने का इंतजार करने लगा दोपहर बाद मुझे प्यास बहुत लग रही थी लेकिन मैंने हिम्मत करके रोज पूरा कर लिया और अब अगले साल से पूरे रोजे रखूंगा यह 8 साल के के बच्चे का हौसला जिसके सामने गर्मी भी हार मान गई और उस नन्हे रोजेदार ने अपना रोजा पूरा कर लिया ऐसे बच्चे को सलाम करता है रायबरेली जहां रोजा खोलते समय नन्हे से बच्चे के घर के लोगों ने कहा कि अब अल्लाह से दुआ कर लो तो बच्चे ने मुल्क में अमन भाई चारे की दुआ करते हुए रोजा खोला

Dainik Swabhiman Jagran

Back to top button
error: Content is protected !!