एस.जे.एस पब्लिक स्कूल में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह

( सलोन रायबरेली) एस.जे.एस पब्लिक स्कूल सलोन में आज दिनांक 9 मार्च शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक श्री अनुज सिंह, सहप्रबंधिका श्रीमती प्रियंका सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया,साथ ही साथ बच्चो ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप प्रबंधक महोदय, सहप्रबंधिका और प्रधानाचार्या को तिलक लगा कर व सरस्वती वंदना नृत्य से (कक्षा 6 की रिद्धिमा,तन्वी व अरन्या ने) सभी अभिभावकों का स्वागत किया
वही छात्रों द्वारा अलग-अलग भाषाओं (फ्रेंच जर्मन अरबी इंग्लिश हिंदी आदि) में सभी का स्वागत किया गया। छात्रों द्वारा इस अनूठे अंदाज में स्वागत करने के तरीके को सभी ने खूब सराहा।
इसी क्रम में कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी,1, 2 के बच्चों ने (भव्या, ऐजा, डेनियाल, कृष्वी, अंकुश, अनुश्री, अदीब, प्रनवी, प्रभुनूर, लक्ष्य,अनुष्का, अनुश्री, अदीब, अनाया, उमैर, आकर्षिका अनंत, शिव्या आरुष, ईनायाअविका) एकता में अनेकता गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर भारत की एकता और अखंडता का परिचय दिया ।
कक्षा 6, 7 ,8 के बच्चों(सुनिधि, अंशिका, राशि अनविका, श्रेया, अरीजा, प्रशंसा, अनन्या आदि) ने राधा कृष्ण रासलीला पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया वही कक्षा 3, 4 ,5 के बच्चों(अवि, अजिंक्य, नूर, मायरा, आराध्या श्रेयस मान्या, वरुण, श्रेया, अरनव तन्मय लक्ष्य आदर्श नुरैन, आदित्य आदि) ने आसमा की छत पर है अपनी दुनिया गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर आधुनिक और सुदृढ़ भारत की नई तस्वीर प्रस्तुत की।
वही कक्षा 9 की छात्राओं (कात्यायनी, सौम्या, नित्या, अंजलि, सुहानी स्नेहापंकज, स्नेहा आदि) द्वारा प्रस्तुत होली नृत्य रंग रंग दे ने सभी को होली के रंग में सराबोर कर दिया।
वही प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
प्रथम आने वाले छात्रों में :-
भाव्या कौशल, अक्षिता उपाध्याय, अनन्या अग्रहरि, मोहम्मद उमर, शिवांग गुप्ता, आस्था मौर्या,
नूर आलम,कुशाग्र चौधरी,इनाया यादव, रिद्धिमा, शाहिस्ता जबीं अवनी जायसवाल, श्रेयस, उमरा अंसारी, आरुषि जायसवाल का प्रमुख स्थान रहा
साथ ही साथ शतप्रतिशत उपस्थिति व बैग मेंटिनेंस के लिए भी छात्रों को सम्मानित किया गया।
वही कक्षा 8 की छात्रा हबीबा रज़ाक को निरंतर 7 वर्ष तक उपस्थिति के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया
इस अवसर पर प्रबंधक श्री अनुज सिंह, सहप्रबंधिका श्रीमती प्रियंका सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह ने उपस्थित रहकर अभिभावकों से छात्र-छात्राओं के विकास व अध्यन के संबंध में चर्चा की।
इस संगोष्ठी का सबसे आकर्षक क्षण विद्यालय प्रबंधन व अभिभावको के बीच सीधा संवाद रहा जिसमें शिकायत व सुझाव पेटियों से अभिभावकों द्वारा डाली गई पर्चियो को निकालकर खुले मंच से पारदर्शिता के साथ चर्चा हुई जिसकी सभी अभिभावकों ने खूब प्रशंसा की
प्रबंधक अनुज सिंह व सहप्रबंधिका प्रियंका सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रत्येक परिस्थिति में छात्रों के निरंतर विकास के लिए संकल्पित है। छात्र छत्राओं का सर्वांगीण विकास ही एस.जे.एस का लक्ष्य है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह ने कहा चूंकि, माता-पिता और शिक्षक का एक ही लक्ष्य होता है, बच्चे की सफलता व विकास , अभिभावक,शिक्षक और बच्चे की साझेदारी स्कूली प्रक्रिया को समृद्ध और प्रभावी बनाती है। इसलिए ऐसी संगोष्ठी का आयोजन समय समय पर होता रहेगा।
कार्यक्रम का कुशल संचालन करने के लिए मनाल, हबीबा, उमरा सेजल, उमा, आरुषि, तन्वी, मधुर, श्रेया अनाया, सुकेना, प्रतिष्ठा, मायरा, इरम, रहमा, आकृति आदि छात्र-छात्राओं एवम सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की।