पूर्व गृह राज्य मंत्री उ.प्र. सरकार कीर्तिशेष श्रीमंत महाराजा रणजीत सिंह जूदेव जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भावभीनी श्रद्धांजली

समथर(झांसी):- नगर में पूर्व गृह राज्य मंत्री उ.प्र. सरकार कीर्तिशेष श्रीमंत महाराजा रणजीत सिंह जूदेव जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भावभीनी श्रद्धांजली दी गई छात्र कांग्रेस NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष भरत व्यास समथर ने महाराजा समथर को याद करते हुए बताया कि राजा समथर हमारे गुरु भी थे और हमारा गुरूर भी थे उनका मार्गदर्शन उनका प्रेम बहुत बड़ी मात्रा में हम सभी को मिला है आज उनकी बेहद कमी हमको महसूस होती है ऐसे लोग समाज में विरले ही पैदा होते हैं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। बही कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर सिंह गुर्जर गढ़ा के द्वारा श्रद्धांजलि सभा की गई।उक्त अवसर पर नगर अध्यक्ष मेहराब खान,किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव ऋतुराज सिंह गुर्जर, आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी मुन्ना मेवाती,जिला उपाध्यक्ष NSUI इरशाद मुहम्मद,जिला सचिव NSUI साहिल बाबा,नगर अध्यक्ष NSUI कार्तिक चौहान,पार्षद जितेंद्र वर्मा,,हरनाम कुशवाहा,अभिनंदन सोनी , अखिलेश खटीक,सागर दुबे , उमंग शर्मा,गोल्डी रावत,धर्मेंद्र श्रीवास सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे