झांसी

नवागत थाना प्रभारी ने कार्यभार संभालने के बाद नगर के पत्रकारों के साथ की बैठक

थाना प्रभारी समथर योगेंद्र सिंह ने पत्रकारों के साथ बैठक की अमन-चैन व आपसी भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से हर संभव प्रयास किए जाएंगे।थाना प्रभारी ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए बताया कि क्षेत्र में जनता के साथ बेहतर समन्वय कर सुदृढ कानून व्यवस्था उनका पहला लक्ष्य रहेगा।साथ ही प्रभारी ने मीटिंग में पत्रकारों से कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य कानूनी प्रक्रिया के तहत हर पीड़ित को न्याय दिलाना है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की घटनाओं से पुलिस को अवगत कराते रहे। जिससे क्षेत्र की जनता की सेवा की जा सके। और पीड़ितों को न्याय मिल सके। साथ ही पुलिस और पत्रकार को आपस में सामंजस्य बनाएं रखने का अनुरोध करते हुए सहयोग बनाएं रखने की बात कही।इस दौरान थाना प्रभारी ने एक-एक पत्रकारों से मिलकर उनका परिचय प्राप्त किया तथा पुलिस को हर संभव मदद करने की अपील की। जिससे भयमुक्त व अपराध मुक्त क्षेत्र व समाज का निर्माण हो सके। इस मौके पर थाने का पुलिस स्टॉफ और नगर पत्रकार मौजूद रहे।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!