झांसी

टहरौली को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

टहरौली – टहरौली को नगर पंचायत घोषित किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन टहरौली के तहसील अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजकुमार दीक्षित ‘रिंकू’ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मृदुल चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि टहरौली को तहसील मुख्यालय बने 30 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब तक नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल पाया है जिसके कारण यहां के निवासियों को मूलभूत नगरीय सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।

वर्तमान में टहरौली किला एवं टहरौली खास को मिलाकर आबादी 20 हजार से अधिक हो चुकी है। बाहरी ग्रामीण क्षेत्रों से आकर करीब 200 परिवार यहां स्थायी रूप से निवास कर रहे हैं। जनसंख्या, आधारभूत संरचना व अन्य सभी मापदंड नगर पंचायत गठन के अनुकूल हैं।

विगत 20 वर्षों से विभिन्न जन प्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के द्वारा टहरौली को नगर पंचायत घोषित करने की मांग की जा रही है लेकिन शासन स्तर से नगर पंचायत की घोषणा न हो पाने से यहां के लोगों में निराशा व्याप्त है।

इस मौके पर पत्रकार बाबू सिंह यादव, बृजकिशोर बिलगैंया, बृजेन्द्र सोनी, राकेश कुशवाहा, दिनेश कुमार पाल, मुकेश साहू, जाहर सिंह यादव, प्रदीप कुमार कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!