झांसी
बिजना में आकाशीय बिजली गिरने से 16 बकरियों की हुई मौत

बिजना (झांसी) क्षेत्रीय संवाददाता के अनुसार आपको बता दें कि तहसील टहरौली के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिजना मे बुधवार को दोपहर करीब 3:00 बचे आकाशीय बिजली गिरने से 16 बकरियों की हुई दर्दनाक मौत हो गई बकरियां चराने वाले बाल बाल बच गए प्रमोद यादव की 8 बकरियां और हरिसिंह यादव की 5 बकरियां और दिनेश यादव की 3 बकरियां की मौत हो गई है इन लोगों के घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है जो कि अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए बकरियों से ही गुजारा करते थे इन लोगों के पास और किसी भी तरह की आय नहीं थी इन लोगों ने शासन प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है