भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकालकर दिया एकजुटता का संदेश
टहरौली में धूमधाम से मनाया गया रामनवमीं पर्व, लोगों ने जगह जगह जलपान की व्यवस्था कर की रामभक्तों पर पुष्प वर्षा

टहरौली – कस्बा में धर्म, आस्था एवं मर्यादा के प्रतीक भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव पर्व रामनवमी को युवाओं द्वारा भव्य शोभायात्रा निकालकर बडे ही धूमधाम से मनाया गया। कस्बे के रघुनाथ मंदिर, लक्ष्मण जी महाराज मंदिर, बघैरा तिराहा हनुमान मंदिर, श्री सिद्धनाथ आश्रम सहित सभी मंदिरों में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया जहां दिनभर पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड लगी रही।
कस्बा में भव्य श्रीराम शोभायात्रा का शुभारंभ लक्ष्मण जी महाराज मंदिर से राम दरबार का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर की गई, जो डिमरौरा, हरिजन आबादी से छोटी माता मंदिर होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची जहां पूजा के बाद बस स्टैण्ड से बस्ती अंदर जाने वाले मुख्य रास्ते से होकर मंदिर वापस पहुंचने पर समापन किया गया।
शोभायात्रा में चल रहे सजे धजे घोडे तथा तथा डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर भगवा पगडी बांधकर नृत्य करते चल रहे युवाओं ने जय श्रीराम के गगनभेदी नारे गुंजायमान कर माहौल को भक्तिमय कर दिया, लोगों ने अपने घरों के सामने बग्घी में सवार भगवान राम, लक्ष्मण, सीता तथा हनुमान की तिलक आरती कर श्रद्धाभाव से प्रसाद अर्पित किया।
नगरवासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर रामभक्तों को फल, शर्बत, पूडी सब्जी, पुलाव, लस्सी तथा हलुआ का जलपान कराकर सेवा समर्पण एवं भक्तिभाव की अद्भुत मिसाल पेश की, इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम मनोज कुमार, प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार, कस्बा इंचार्ज बृजेश यादव एवं महिला कांस्टेबल सहित भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से केबी गुप्ता, दिनेश परिहार, रिंकू दीक्षित, अजय वर्मा, शिवा सोनी, राजू गुप्ता, आनंद रावत, राजू गुप्ता,हरनाम सिंह, आशीष उपाध्याय, सुखलाल कुशवाहा,दीपक दुबे, रामकुमार सोनी, शैलेश शर्मा, भूपेन्द्र चौहान सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष शामिल रहे।