न्यू दिल्लीविश्व

भारत-चीन की दोस्ती से रूस को क्या फायदा, क्यों RIC को एक्टिव करना चाहते हैं पुतिन?

लावरोव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अक्टूबर 2024 में कजान में हुई बैठक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ है। यह स्थिति RIC को पुनर्जीवित करने लगा

लगभग पांच वर्षों के बाद रूस ने रूस-भारत-चीन (RIC) त्रिपक्षीय संवाद को फिर से शुरू करने की पहल की है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 29 मई को पर्म में एक सुरक्षा सम्मेलन के दौरान इस बात की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इस मंच को पुनर्जीवित किया जाए। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने लावरोव को हवाले से कहा, ‘मैं त्रिकोणीय रूस, भारत, चीन – प्रारूप को फिर से सक्रिय करने की हमारी वास्तविक रुचि को दोहराना चाहता हूं, जिसकी स्थापना कई साल पहले रूस के पूर्व प्रधानमंत्री येवगेनी प्रिमाकोव की पहल पर हुई थी।”

क्या है RIC?

RIC (Russia-India-China) त्रिपक्षीय संवाद की शुरुआत 1990 के दशक के अंत में रूस के पूर्व प्रधानमंत्री येवगेनी प्रीमाकोव के सुझाव पर हुई थी। इसका उद्देश्य था पश्चिमी प्रभाव का संतुलन बनाना और यूरेशिया क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग बढ़ाना। इस मंच के तहत अब तक 20 से अधिक मंत्रिस्तरीय बैठकें हो चुकी हैं। लेकिन 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन संघर्ष के बाद यह संवाद ठप हो गया था।

रूस क्यों फिर कर रहा है RIC को सक्रिय?

भारत-चीन संबंधों में नरमी: लावरोव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अक्टूबर 2024 में कजान में हुई बैठक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ है। यह स्थिति RIC को पुनर्जीवित करने के लिए अनुकूल है।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!