LIVE TVदेशन्यू दिल्लीराजनीतिलेखविश्व

उधर से गोली चली तो इधर से गोला चलेगा

सीज फायर के बाद भारत की प्रतिक्रिया

पी ओ के वापस लेकर रहेगा भारत

मीडिया रिपोर्ट्स

वाशिंगटन के हस्तक्षेप और सीज फायर की सूचना के बाद भारत ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान ने फोन कर भारत से सीजफायर की गुजारिश की थी।  समाचार एजेंसी एएनआई ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट से हवाले से दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें पीएम ने वेंस को दो टूक शब्दों में भारत का स्टैंड समझा दिया था। उन्होंने कहा था कि उधर से गोली चलेगी तो इधर से गोला चलेगा। पीएम मोदी ने जेडी वेंस से कहा कि ‘अगर पाकिस्तान कुछ करता है, तो इस बार जवाब और भी विनाशकारी और सख्त होगा।’ पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। अगर वहां से गोली चलेगी, तो यहां से गोला चलेगा। बताया जा रहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से बात की थी। दुनिया को ये भी संदेश दिया गया कि इस बार पहले ही तरह बातचीत नहीं होगी, पाकिस्तान यह भी अच्छे से समझ ले। हर हमले में पाकिस्तान को जबरदस्त नुकसान पहुंचा। हर वार के बाद पाकिस्तान की स्थिति और बुरी होती जा रही थी। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि कश्मीर पर हमारा स्टैंड क्लियर है। केवल एक मुद्दा बचा है और वो ये है कि गुलाम जम्मू-कश्मीर को वापस लेना।

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!