
खागा फतेहपुर :- नगर पंचायत खागा देवहूति पाण्डेय द्वारा वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने से पूर्व नगर पंचायत द्वारा कराये जा रहे नालो की सफाई कार्य का किया गया निरीक्षण ।
निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी द्वारा संबंधित सफ़ाई नायको को निर्देशित किया गया की नगर में कही भी जल भराव की स्थिति न उत्पन्न होने पाए इसके लिए समस्त नालो की तल्लीझार सफाई का कार्य समय के अंतर्गत पूरा कर ले ।