अपराधबिहार

अपराध : दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मार कर हत्या

मुख्यमंत्री ने जताया दुख, दिए जांच के आदेश

  • बिहार के अररिया के रानीगंज में पत्रकार की गोली मारकर हत्या
  • दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या
  • घर से बाहर बुलवाकर अपराधी ने सीने में मार दी गोली
  • भाई के मर्डर केस में था गवाह

अररिया | बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों ने अररिया के रानीगंज में दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी है। पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है। वो एक दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत थे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुःख जताते हुए अधिकारियों को जाँच के आदेश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि 4 साल पहले विमल यादव के छोटे भाई गब्बू यादव की हत्या कर दी गई थी। उस वक्त गब्बू यादव बेलसरा पंचायत के सरपंच थे। विमल अपने भाई की हत्याकांड के मुख्य गवाह थे और आज सुबह चार की संख्या में बदमाश पत्रकार विमल यादव के घर मिलने पहुंचे और यहां घर के बाहर बुलाकर सीने में गोली दाग दी। परिवार जनों का कहना है कि जिसने गब्बू यादव की हत्या करवाई, उसने ही विमल की हत्या की सुपारी दी है। गवाही के बाद आरोपी को डर था कि उसे उम्रकैद की सजा न हो जाए इसलिए बचने के लिए उसने ऐसा किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!