फतेहपुर

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ,फतेहपुर में संपन्न हुई मासिक समीक्षा बैठक

फतेहपुर ::- शासन के निर्देशानुसार SRG एवं ARP की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन प्राचार्य / उपशिक्षा निदेशक संजय कुशवाहा की अध्यक्षता एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर के मुंशी प्रेमचंद्र सभागार में किया गया ।
बैठक का संचालन डाइट के सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी विनय मिश्र ने किया । मासिक समीक्षा बैठक में डायट प्राचार्य ,संजय कुशवाहा ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , भारती त्रिपाठी , सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी विनय कुमार मिश्र , जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक त्रिपाठी , विभिन्न ब्लॉकों से आये हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी , डाइट मेंटर्स , एसआरजी , राधेश्याम दीक्षित , जयचंद्र पाण्डेय , सभी नवनियुक्त ARP एवं LLF टीम के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
मासिक समीक्षा बैठक का संचालन शासन द्वारा निर्दिष्ट एजेंडा बिन्दुओ के आधार पर किया गया जिसमे सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी ,विनय कुमार मिश्र द्वारा ब्लॉक वार निर्दिष्ट बिंदुओ पर प्रगति साझा की गयी ।
प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक ,संजय कुशवाहा द्वारा निर्दिष्ट बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी और संबंधित ब्लॉकों के ARP सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा – सभी ARP संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए शासन के निर्देशानुसार 10 -10 विद्यालयों का चयन कर अती शीघ्र सूचना प्रेषित करें। पूर्व में चयनित ARP द्वारा भी अपना मूल विद्यालय निपुण बनाया जाना है तो समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी , राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विशिष्ट लक्ष्य निर्धारण संबंधी पत्र क्कॅ अनुसार सूचना अविलम्ब उपलब्ध करवाए । उन्होंने निर्देश दिये कि 1 जुलाई से सभी विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान संबंधी द्वितीय चरण के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाए । जुलाई माह की कार्ययोजना के अनुसार विद्यालयों का भ्रमण , सन्दर्शिका का प्रयोग , निपुण तालिका को अपडेट करना , संवर्धित कक्षा कक्ष , शिक्षक डायरी , नवीन चैकलिस्ट , निपुण लक्ष्य आकलन , दीक्षा ऐप का प्रयोग , प्रिंट रिच सामग्री का प्रयोग , गैप विश्लेषण , पाठ्यक्रम ससमय पूरा किया जाना , गुणवत्ता पूर्ण शिक्षक संकुल बैठक , BEO / HM बैठक का आयोजन सुनिश्चित करे ।
निः संदेह NAS व NAT का डाटा जनपद फतेहपुर के लिए प्रशंसा का विषय है क्योंकि प्रदेश में हमने अन्य जनपदो के सापेक्ष बेहतर प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 में जगह बनायीं है किन्तु यह पर्याप्त नहीं हम प्रयास करेंगे तो Top 5 में या इससे भी बेहतर स्थिति में अपने जनपद कों ला सकते है ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी ने ग्रीष्मावकाश के बाद जुलाई से पुनः खुल रहे विद्यालयों हेतु रणनीति पर चर्चा करते हुए दिसंबर व फरवरी माह में होने वाले आकलन पर फोकस करते हुए भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना कर्मयोगी ऐप पर विस्तृत संदेश देते हुए जनपद के सभी शिक्षकों कों लॉग इन करने व कोर्स पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया ।
अंत में विनय मिश्र , सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी ( डायट ) द्वारा पूरे दिन में हुई चर्चा को समेकित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!