फतेहपुर
प्रेस क्लब खागा ने शिव भक्त कांवड़ियों का किया स्वागत

प्रेस क्लब खागा ने शिव भक्त कांवड़ियों का किया स्वागत
खागा फतेहपुर श्रवण मास के अवसर पर रविवार की देर रात गंगा नौबस्ता घाट से लगभग 400 कांवड़ियों का जत्था क्षेत्र के आस्था केंद्र कुंडेश्वर धाम को जलाभिषेक करने जा रहे कांवरियों का प्रेस क्लब खागा के तत्वाधान में नगर के चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया कांवरियों को शरबत पिलाकर शिवभक्त से ओतप्रोत कांवरिया संग पर जल की वर्षा किया गया इस अवसर पर रितेश पांडे इंदल सिंह इसराइल फारूकी शकील अहमद राजू दुबे अनूप कौशल अजय त्रिपाठी अशोक सिंह आलोक कुमार केशरवानी रानू सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के पत्रकार साथी उपस्थित रहे वही सहयोग में व्यापार मंडल के शिव भक्त कावाडियों के स्वागत के लिए भारी संख्या में मौजूद रहे


