फतेहपुर

छोटे राज्यों के बड़े पैरोकार शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि

बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा दी गई श्रद्धांजलि , योगदान को किया गया याद

खागा फतेहपुर ::- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और छोटे राज्यों के प्रखर समर्थक शिबू सोरेन के निधन पर बुंदेलखंड में शोक की लहर है। बुंदेलखंड राज्य की आवाज को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने वाले सोरेन को बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। समिति के आयोजित शोकसभा में प्रवीण पाण्डेय बुंदेलखंडी ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें छोटे राज्यों के आंदोलन का प्रणेता बताया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि शिबू सोरेन ने वर्ष 1990 में झांसी आकर अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को बुलंद किया था। उन्होंने झारखंड, विदर्भ, हरितप्रदेश, बुंदेलखंड, कोसी, गोरखालैंड जैसे कुल 12 क्षेत्रों में अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन चलाए।

शिबू सोरेन ने रामराजा सरकार को ज्ञापन देने के बाद गिरफ्तारी झेली और जेल से रिहाई के बाद दोबारा झांसी लौटे। उन्होंने 1995 और 2003 में झांसी में बड़े जनसभाओं को संबोधित किया और आंदोलन की रणनीतियाँ तैयार कीं।

बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने कहा स्व. शिबू सोरेन न केवल झारखंड बल्कि पूरे छोटे राज्य आंदोलन के जनक थे। बुंदेलखंड की आवाज को दिल्ली तक ले जाने में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!