फतेहपुर

खागा विधायक ने ससुरखदेरी नदी में बने पुल का किया निरीक्षण

खखरेरु/ फतेहपुर – क्षेत्र के खखरेरू कोट रोड़ कुल्ली स्थित ससुरखदेरी नदी दो में बने पुल का खागा विधायक कृष्णा पासवान ने निरीक्षण किया है बारिश से प्रभावित नदी में बने पुल से क्षेत्रीय लोगों की आवागमन समस्याओं को देखते हुए निरीक्षण किया और क्षेत्रीय लोगों को आश्वासन दिया कि बाढ़ से पुल के दोनों तरफ रोड़ में जो दरारें आयी हैं उन्हें बहुत जल्द दुरुस्त कराया जाएगा और पुल के दोनों तरफ बराबर ऊंचाई पर पत्थर डालकर रोड़ बनवाई जाएगी जिससे क्षेत्रीय लोगों को बारिश के मौसम में आवागमन की समस्या से निजात मिल जायेगी इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक के साथ जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा विमलेश पान्डे,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजईपुर आदित्य त्रिवेदी , जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष खखरेरु ज्ञान चन्द्र केसरवानी,तौफीक अहमद, मंडल अक्ष्यक्ष गया पाल धर्मेन्द्र संदीप मोदनवाल, आदि मौजूद रहे

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!