LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
एनएसयूआई के दिल्ली प्रदेश महासचिव बने पूर्वांचल के विकास यादव
लार थाना के विकास यादव ने छात्र राजनीति में बनाया स्थान

मईल। भागलपुर विकास खण्ड व लार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी स्व० लक्खू यादव के पौत्र विकास यादव पुत्र मुन्ना यादव को (नेशनल स्टूडेंड्स यूनियन ऑफ़ इण्डिया ) एनएसयूआई का दिल्ली प्रदेश महासचिव बनाया गया है। विकास दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामलाल आंनद महाविद्यालय के छात्र अध्यक्ष हैं। विकास के महासचिव बनाये जाने पर क्षेत्र में उल्लास का माहौल है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी,हन्नी बग्गा ,आशीष लाम्बा, केशव चंद यादव पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, अभि दहिया पूर्व उपाध्यक्ष दिन वि विद्यालय, पूर्व प्रधान घनश्याम मिश्र,अशोक यादव ,दशरथ ,गोविंद मिश्र,मिथलेश मिश्र,ऋषिनाथ मिश्र, कौशल यादव, रामदरश यादव, राजू यादव सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।