फतेहपुर
यूरिया खाद के लिए दर दर भटक रहा किसान

फतेहपुर खखरेरू इन दिनों धान कि फसल में यूरिया खाद डालने का समय चल रहा है और सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं छेत्र के किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसान मार्केट से प्राइवेट दुकानदरों से डेढ़ दोगुना कीमत में खाद खरीद रहे है कुल्ली सहकारी समित के सचिव जय नारायण पांडेय ने बताया कि पिछले महीने 299 बोरी खाद समित को प्राप्त हुई थी जो किसानों को 17 अगस्त तक बितरित किया गया अब दो चार दिनों में जैसे समित में खाद आ जाएगी फिर से बितरण किया जायेगा।