पति समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
फतेहपुर खखरेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजना कबीर गांव में महिला को प्रताड़ित करने पर पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सास ससुर ननद,देवरानी पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
हथगाम थाना क्षेत्र की सबीना बानो पुत्री शब्बीर अहमद निवासी रायपुर मुवारी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पीड़िता की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ बीते चार वर्ष पहले खखरेरू थाना क्षेत्र के नियाज अहमद पुत्र अशरफ के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ससुराली जनों ने मोटरसाइकिल व 5 लाख की नगदी पिता से दहेज के लिए आये दिन मारपीट गाली गलौज कल घर से निकाल दिया । ससुराली जनों से तंग होकर पीड़िता ने पिता के घर जाकर रहने लगे पीड़िता ने तहरीर दे प्रशासन से कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
थाना प्रभारी विद्या प्रकाश ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर नामित ससुरालजनों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।।