360 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार।
12 पेटियों में 108 लीटर अवैध शराब बरामद तस्करों में मचा हड़कंप।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज।
थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर से लगे झुलनीपुर बहुआर मार्ग पर आबकारी निरीक्षक व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 360 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद कर लिया। आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 11:00 बजे सुचना मिली कि एसएसबी कैंप के पूरब पगडंडी मार्ग के बहुआर बॉर्डर रोड से नेपाल से भारत अवैध नेपाली शराब निकलने वाली है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए। आबकारी विभाग और झुलनीपुर एसएसबी की संयुक्त टीम ने कैंप के पूरब बहुआर बॉर्डर रोड पर नेपाल से भारत आते हुए एक युवक दिखाई दिया। जिसके शिनाख्त पर छुपा कर रखी गई अवैध नेपाली शराब 360 शीशी कुल मात्रा 108 लीटर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम करन चौधरी (19) ग्राम अठिलही गांव पालिका प्रतापपुर थाना बेलाटाड़ी जिला नवल परासी राष्ट्र नेपाल बताया।उक्त युवक के खिलाफ स्थानीय थाने पर आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 60 /63 के तहत मुकदमा पंजिकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई। टीम में एसएसबी झुलनीपुर उप निरीक्षक अभय कुमार यादव शामिल रहे।