जनपद स्तरीय कला उत्सव सम्पन्न, 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज।
नगर पंचायत चौक स्थित दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज में शनिवार को जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इसमें 25 विद्यालयों के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय गीत, नृत्य, लोकनृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला, स्वर वाद्य, ताल वाद्य, कहानी वाचन व स्थानीय खेल-खिलौना समेत 12 विधाओं में भाग लिया। शास्त्रीय गीत में पं. दीनदयाल इंटर कॉलेज के प्रशांत यादव, शास्त्रीय नृत्य में सूर्य नारायण सिंह कन्या इंटर कॉलेज भिटौली की महिमा यादव और लोकनृत्य में दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज की टीम प्रथम रही। चित्रकला में आदित्य गौड़ और मूर्तिकला में अनामिका मद्धेशिया ने बाजी मारी। स्वर वाद्य में रुक्मणी, ताल वाद्य में रिद्धि विश्वकर्मा तथा कहानी वाचन में शालू व श्वेता प्रथम स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि कला उत्सव प्रतियोगिता छात्रों की प्रतिभा निखारने का बेहतरीन मंच है। अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किए गए। अब प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।