अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

हल्का लेखपाल को नहीं दिया पांच हजार रुपए तो नहीं किया वरासत।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज।

निचलौल तहसील में तैनात एक हल्का लेखपाल की मनमानी सिर चढ़ कर बोल रही है।पीड़ित का आरोप है कि उसके पिता का देहांत दो वर्ष पूर्व हो गया था।पीड़ित घनश्याम दूबे टीकर गांव का निवासी है पहले वरासत के लिए लेखपाल साहब की तरफ से ₹5000 का डिमांड किया गया था वरासत करने के लिए फिर हमने आईजीआरएस के माध्यम से अधिकारी को अवगत कराया अवगत कराने के बाद लेखपाल के द्वारा आधा अधूरा हमारे पैतृक संपत्ति का वरासत उन्होंने कराया और उसमें से दो गाटा का वरासत लेखपाल अनिल कुमार सिंह ने नहीं कराया इसका मुख्य कारण था कि उनके डिमांड के अनुसार हमने रुपया नहीं दिया था इस वजह से उन्होंने दो खताओं को छोड़ दिया और अब वरासत करने से साफ इंकार कर रहे हैं ।पीड़ित ने आईजीआर एस एवं उपजिलाधिकारी निचलौल को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग किया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है ।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!