फतेहपुर
युवक शौच क्रिया करने गया तो उसके ऊपर हमला

फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुल्ली के मजरे बदनमऊ के रहने वाले दिनेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह सुबह सौंच क्रिया के लिए गांव के बाहर खेतों में गया हुआ था तभी किशनपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के रहने वाले राम भवन पुत्र रामलाल एवं रामभवन का पुत्र कामता प्रसाद ने युवक को गाली गलौज देना शुरू कर दिया और कहने लगे कि तुम लोग अपने खेतों में सौंच क्रिया करने नहीं जाते हो हमारे अरहर के खेत में सौंच क्रिया क्यों करते हैं जिसका युवक ने विरोध किया पिता व पुत्र ने युवक को जमकर मारपीट दिया जिसके चलते युवक को सिर व हाथ में गंभीर चोटे लगी इस संबंध में शिवपुरी इंचार्ज प्रशांत मिश्रा ने बताया मामला संज्ञान में आया है किशनपुर क्षेत्र का मामला है वहीं भेजा गया है।