यूपीएसएसएससी पेट परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क बस यात्रा की मांग
प्रवीण पांडेय बुंदेलखंडी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र

खागा फतेहपुर ::- उत्तर प्रदेश में आगामी 6 और 7 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा पेट परीक्षा का आयोजन किया जाना है। यह परीक्षा प्रदेश के 48 जिलों में चार पालियों में कराई जाएगी, जिसमें लाखों की संख्या में युवा अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इसी संदर्भ में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय बुंदेलखंडी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र कई अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद से सैकड़ों किलोमीटर दूर आवंटित किए गए हैं, जिसके कारण गरीब और ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं को गंभीर आर्थिक और मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रवीण पांडेय बुंदेलखंडी ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि यात्रा का बोझ पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहे परिवारों पर भारी पड़ता है। ऐसे में यह आवश्यक है कि सरकार आगे आकर युवाओं को राहत दे। उन्होंने मांग की कि रोडवेज बसों में पेट परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार यह सुविधा देती है तो लाखों युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी और वे परीक्षा पर पूरी एकाग्रता के साथ ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। प्रवीण पांडेय ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर संवेदनशील निर्णय लेने और प्रदेश के भविष्य माने जाने वाले युवाओं को सहारा देने की अपील की है।
गौरतलब है कि हर साल होने वाली इस परीक्षा में प्रदेश के कोने-कोने से युवा भाग लेते हैं और यात्रा व्यय की समस्या उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आती है। ऐसे में यदि सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाती है तो यह युवाओं के हित में ऐतिहासिक पहल होगी।