पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने किया पुस्तक भंडार का उद्घाटन।

- स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
फरेंदा तहसील क्षेत्र के बैंक रोड, भैया फरेंदा चौराहे पर (न्यू जायसवाल पुस्तक भंडार) का उद्घाटन नौतनवा पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, छात्र उपस्थित रहें।उद्घाटन के पश्चात पूर्व विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की पुस्तक दुकानों की आवश्यकता हर कस्बे और क्षेत्र में होती है।इस दुकान के खुलने से न सिर्फ छात्रों को शैक्षिक सामग्री सुलभ होगी, बल्कि यह क्षेत्र की शिक्षा को भी आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। अंत में उन्होंने कहा कि सफलताएं मिलेंगी,इसके साथ उन्होंने ने दुकान स्वामी विनित जायसवाल/आकाश जायसवाल को शुभकामनाएं दीं।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि यहां स्कूली पाठ्य-पुस्तकों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित सामग्री भी उपलब्ध रहेगी,दूर- दराज जाने वाले छात्रों को कम दूरी तय करने पर पुस्तक उपलब्ध कराई गई हैं।इस दौरान, ग्राम प्रधान उपेंद्र साहनी, नीरज जायसवाल, बबलू गुप्ता जितेंद्र यादव, अजय, रामकुमार कन्नौजिया, रोहित , दिलिप व प्रमोद जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।