
स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया। जिले को न जाने किसकी बुरी नजर लग गयी है। देवरिया जनपद में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। एक सप्ताह से तो हालत इतनी बदतर हुई है कि औसतन एक शव रोज पुलिस बरामद कर रही है। मंगलवार की देर शाम गौरी बाजार थाना क्षेत्र के एक पोखरे से 16 वर्षीय छात्रा का शव मिला। मृतका की पहचान अन्हारबारी निवासी इसरायल की पुत्री मरियम (16) के रूप में हुई है। वह बखरा इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा की छात्रा थी।परिजनों के अनुसार, मरियम मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, पर कोई जानकारी नहीं मिली। शाम 8 बजे गांव के पोखरी में उसकी लाश मिली।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राहुल सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया। परिजनों ने पुलिस से हत्या की आशंका जताई है।


