LIVE TVदेवरिया

भलुवनी में पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में वर्ष 24 के गठन की तैयारी

देवरिया। दिनांक 5 नवम्बर को भलुअनी ब्लाक के सभागार में पत्रकार एसोसिएशन की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ पंडित विनय मिश्र ने गणेश वंदना के साथ की। प्रदीप जी ने कहा – वरिष्ठ पत्रकार सभी साथियों का मार्ग दर्शन करें। संगठन के महासचिव राम भरोसे चौरसिया ने संगठन के संघर्षो की व्याख्या की।

सुनील यादव ने कहा कि हमारे संगठन से किसी अन्य संगठन की तुलना नहीं की जा सकती। हमारे संगठन में वसूली गैंग के लोग नहीं रह सकते। स्थापना काल से कभी हमारे साथी पर कोई आरोप नहीं लगा सका। सुंदरम मिश्रा ने बैठक में वाहट्सएप्प ग्रुप पर फालतू मैसेज डालने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। श्री मिश्र ने कहा हमारे साथी सामने से लड़ने का साहस रखते हैं। बंधन जी ने कहा कि संगठन के प्रति समर्पित रहने की आवश्यकता हैं। मनोज जी ने कहा कि संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है। हर तहसीलों में बैठक करने की आवश्यकता है। राकेश जी ने कहा कि आगे जो होगा बढ़िया होगा। अरुण मिश्रा ने कहा कि आप सभी ने हमारे बुलावा पर भलुअनी में आये, हम सभी का स्वागत है। पंडित विनय मिश्र जी ने कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता अगर कुछ करने की क्षमता रखता है तो वह किसी पदाधिकारी से कम नहीं है। किसी भी तहसील में आर्थिक कमजोरी से मीटिंग प्रभावित नहीं होगी। सुभाष मिश्र ने कहा कि आगामी बैठक देवरिया में की जायेगी। विनोद जी ने कहा पत्रकार एसोसिएशन का विस्तार हम मुंबई में भी करना चाहते हैं। राम विलास प्रजापति जी ने कहा कि यह संगठन पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए ही बना है, आगे भी हम एक आवाज़ पर जहां जरूरत होगी ऐसे ही जुटेंगे। दिलीप मल्ल जी ने कहा कि अन्य जगह फोटो सेशन की होता है। हमारे संगठन में पत्रकार हितों की ही बात होती है। सत्यप्रकाश पांडे जी ने कहा कि संगठन निष्ठा से चलता है। सभी साथियों को अपनी दायित्व समझ लेना चाहिए। हमारा संगठन केवल उत्तर प्रदेश में ही सिमित नहीं है, अन्य प्रांतो में भी विस्तार हो रहा है। अध्यक्षयीय सम्बोधन में प्रदीप चौरसिया ने आगामी सत्र के लिए जरूरी निर्देश दिए। बैठक का संचालन उदय प्रताप सिंह ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से करन यादव, विजय उपाध्याय, अवनीत शर्मा, अंकित वर्मा, अरुण कुमार मिश्र, रविशंकर तिवारी, अभय कुमार पांडे, राकेश प्रसाद आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!