लखनऊ
कार्यक्रम के जरिये बच्चों ने फैलाई जागरूकता

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
चिनहट के अशरफ विहार कालोनी स्थित राइजिंग स्टार प्री स्कूल में माता-पिता और बच्चों के लिए एक “मॉम एंड मी” फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को एक सुखद और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करते हुए माता-पिता-बच्चे के बीच संबंधों को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों व उनके अभिभावको ने रैम्प कैटवॉक फैशन, पर्यावरण, जल संचय, प्रदूषण एवम भारतीय संस्कृति भेष भूषा कर कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को जागरूक करने कार्य किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों व अभिभावकों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। और विजेताओं को अनुराधा सिंह द्वारा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।विद्यालय की प्रिंसिपल आकांक्षा बाजपेयी ने कार्यक्रम में आये लोगों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया