आपत्रों को मिल रहा पीएम आवास जिम्मेदार बेखबर

फतेहपुर |विजयीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गुरूवल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पुन: जमकर धांधली की जा रही हैं। बीते दिनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायत पीएम आवास मे हो रही धांधली पर जांच की मांग की थी | जांच की मांग पर ब्लॉक स्तरीय टीम ने जांचोपरांत हुई धांधली पर पर्दा डाल ठंडे बस्ते में डाल दिया। कठोर कार्यवाही न होने के चलते स्थानीय जिम्मेदारों ने पखवाड़ा चुप्पी के बाद उच्च अधिकारियों को गुमराह कर फिर से अपात्र लाभार्थियों जिनके दो मंजिले घर पक्के मकान व संपन्न परिवार हैं जो पूर्ण रूप से आपात्र है। जिम्मेदारों ने मिलीभगत कर उन आपात्र लाभार्थियों को आवास मुहैया करवाना शुरू कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर कच्चे मकान झोपड़ी पनी में बसर करने वाले गरीब मजदूर परिवार वंचित है । दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय जिम्मेदार प्रधान सचिव द्वारा हो रही पीएम आवास धांधली व मिलीभगत कर मामले पर पर्दा डालने वाले उच्च जिम्मेदारों के खिलाफ जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी परियोजना अधिकारी से लिखित शिकायती पत्र दें जिला स्तरीय निष्पक्ष जांच मांग करेंगे|
वही मामले को लेकर पीएम आवास धांधली पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने कहा की लिखित शिकायत पत्र प्रेषित होते ही टीम गठित कर गहनता से जांच कराई जाएगी।