विकसित भारत संकल्प यात्रा का जनप्रतिनिधियों तथा जल शक्ति मंत्री की उपस्थिति में हुआ आयोजन

बांदा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन रामलीला मैदान बांदा में जलशक्ति राज्यमंत्री उ0प्र0 रामकेश निषाद, विधायक/विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का एलसीडी के द्वारा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के लिए ‘‘सरकार आपके द्वारा’’ के तहत गरीबों को योजनाओं का लाभ प्रदान कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा 2047 तक भारत को आत्म निर्भर विकसित राष्ट्र बनाने हेतु निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा सीधे पारदर्शी तरीके से बिना बिचौलिए के योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को देने का कार्य कर रही है। विकसित भारत संकल्प के द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य हैं कि सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तथा खास तौर से इन योजनाओं से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समबद्ध तरीके से पहुंचाया जाए। कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गई।
अनूप गुप्ता विधान परिषद सदस्य/विधायक ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों की आय में वृद्धि हेतु धनराशि दी जा रही है तथा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मिशन शक्ति योजना संचालित की गयी है। उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन गरीब परिवारों को दिये जा रहे हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत शहरी व ग्रामीण लोगों को आवास प्रदान किया जा रहा है, जिससे कि उनको पक्का घर मिल सके। प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के द्वारा 5 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देने का कार्य किये जाने के साथ सौभाग्य योजना के अन्तर्गत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, शौचालयों का निर्माण भी घर-घर में कराया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना के साथ प्रधानमंत्री जन-धन योजना में गरीब परिवार के लोंगो को जीरो बैलेन्स में खाता खुलवार लाभ प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स योजना के अन्तर्गत गरीब रोजी रोजगार पटरी विक्रेताओं को 50 हजार रूपये तक लोन की सुविधा प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम में विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर लगाये गये सरकारी स्टालों के माध्यम से लोग जागरूक होकर जिन लोगों कोे लाभ प्राप्त करना है वे इस अवसर का लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों सुमित्रा, मुन्नी देवी, ऋतु को आवास की चाभी भेंट की गयी तथा उज्जवला योजना के अन्तर्गत 35 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 60 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड, पीएम स्वनिधि योजना में 175 लोगों को लोन सम्बन्धी प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, संतोष गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


