बांदा
1350 KM की पैदल यात्रा कर अयोध्या धाम के लिए निकला राम भक्त

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
बांदा – 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न किया जाना है इसको लेकर पूरे देश में उत्साह भरा हुआ है। देश के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। कोई पैदल पहुंच रहा है, तो कोई साइकिल या अन्य तरीकों से। इसी क्रम में अहमदाबाद से एक राम भक्त 1350 किलोमीटर की यात्रा कर अयोध्या धाम के लिए निकले हैं जो शुक्रवार रात बांदा पहुँचे, जहां उनका स्थानीय लोगो ने जोरदार स्वागत किया। लोगों ने उनका स्वागत करते हुए उनको बधाई दी तथा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जाते हुए व्यक्ति को आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी