LIVE TVअपराधदेवरिया

सलेमपुर में युवक की गला काटकर हत्या

डॉग स्क्वायड सहित सीओ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिए हैं

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। बीती रात सलेमपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गला काटकर तथा पेट में चाकू घोप कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी सुबह टहलने गए लोगों को हुई। सूचना पर सलेमपुर के सीओ सहित सलेमपुर के प्रभारी निरीक्षक और पुलिस बल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।

सलेमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हिछौरा पोस्ट मधवापुर में सुबह टहलने जा रहे लोगो ने हिछौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय से महज 100 मीटर दूरी पर कच्ची रोड पर एक व्यक्ति का शव देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पर दी 112 नंबर पर सूचना पाकर सलेमपुर पुलिस मौके पर पहुंची जांच में लग गई इस व्यक्ति की पहचान आकिफ अहमद पुत्र समीम अहमद के रूप में हुई । समीम अहमद अध्यापक थे अभी सेवा निवृत हो चुके है । समीम अहमद के अनुसार आकीफ रात लगभग 11 बजे भोजन करने के बाद पिता के साथ ही था बाद में पिता अपने बिस्तर पर और पुत्र अपने बिस्तर पर सोने चला गया इसके बाद कब वह घर से निकला कब घटन स्थल पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है।

आकीफ़ के शरीर पर किसी धार दार हथियार से पेट और गले पर गंभीर वार किया गया है जिससे गला कट चुका है । घटना स्थल पर लाश के चारो तरफ खून पसरा हुआ है। पुलिस डॉग स्क्वाट मौके पर पहुंच कर हत्यारों का सुराग लगा रही है। बिस्तर से खेतों की तरफ युवक रात में क्यों गया था? इसी को केंद्र बिंदु मानकर पुलिस ने तफ्तीश बढ़ा दी है।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!