2 साल पूरे होने पर जिला पंचायत कार्यालय में सुंदरकांड पाठ सम्पन्न हुआ

स्वा. जागरण उन्नाव – जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह के शुक्रवार को स्वर्णिम 2 साल का कार्यकाल पूरा हुआ। 2 साल पूरे होने पर जिला पंचायत कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार आशीष पांडेय के संयोजन में सुंदरकांड पाठ सम्पन्न हुआ।
सुंदरकांड के बाद प्रसाद वितरण किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र व बीजेपी नेता शशांक शेखर सिंह ने पत्रकारों व प्रबुद्धजनों को अंगवस्त्र देकर स्वागत सम्मान किया। जिला पंचायत अध्यक्षा ने विकास की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही, आने वाले समय में विकास कार्यों की प्राथमिकता का संकल्प लिया है। देश व प्रदेश में विकास की गति तेज होने का श्रेय पीएम मोदी व सीएम योगी को दिया है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह चंदेल, वीरेंद्र सिंह, शिवेन्द्र सिंह गोलू, सत्येन्द्र सिंह, नीशू चौहान , लव ठाकुर, कुश ठाकुर, भोला सिंह आदि मौजूद रहे !
संवाददाता अमित सिंह