उन्नाव

उन्नाव जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवनों का किया स्थलीय निरक्षण

स्वा. जागरण उन्नाव – नगर पालिका परिषद उन्नाव के अन्तर्गत गदनखेड़ा में रू0 2.34 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सद्भाव मण्डप तथा नगर पंचायत अचलगंज में रू0 1.47 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय की प्रगति तथा कार्य की गुणवत्ता जानने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन भवनों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की जानकारी ली गयी, जिसमें पाया गया कि कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा सद्भाव मंडप का 32 प्रतिशत तथा सीएनडीएस द्वारा नगर पंचायत कार्यालय अचलगंज का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा बताया गया कि शासन से धनराशि उपलब्ध न होने के कारण कार्य में विलम्ब हो रहा है। इसको लेकर डीएम द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि शासन से पत्राचार कर शेष धनराशि मंगाने की कार्यवाही की जाए। उन्होने यह भी कहा है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप समय से पूर्ण कराये जाएं। उन्होने निर्देशित किया है कि सद्भाव मण्डप एवं नगर पंचायत कार्यालय के निर्माण में जो भी खामियां है, उन्हे 15 दिन के अन्दर दुरूस्त करते हुए निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराए जाएं।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी सुबोध कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आकांक्षा दुबे, उत्तर प्रदेश निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव सक्सेना, सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेन्द्र गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी गण मौजूद रहे।

 

संवाददाता अमित सिंह

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!