उन्नाव
स्कूल में हुई लुट, कान्हा ने ग्वालों संग माखन चुराया

स्वाभिमान जागरण शुक्लागंज :- बाल गोपाल का रूप बना कर बच्चों ने धूम धाम से मनाई जन्माष्टमी, शुक्लागंज पोनी रोड स्थित दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में बनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार,पोनी रोड स्थित दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बच्चों ने राधा कृष्ण के जीवन पर आधारित विभिन्न रूप जैसे कृष्ण राधा, कृष्ण सुदामा, बलदाऊ और ग्वाल बाल, नंद यशोदा और कंस का रूप बनाकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी । इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने प्रतिभागी बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एस के तिवारी, प्रधानाचार्य सुधा तिवारी, संचालक अभिषेक तिवारी एवं सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।