झांसी

जिला सहकारी बैंक ने संजय शर्मा को किया अधिवक्ता नियुक्त  

फूल-मालाएं पहनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, पार्टी नेतृत्व का जताया आभार 

टहरौली– जिला सहकारी बैंक झांसी द्वारा ग्राम फूलखिरिया निवासी पेशे से अधिवक्ता संजय शर्मा को पूर्व में गठित तहसील स्तरीय बैंक पैनल में सम्मिलित कर टहरौली तहसील क्षेत्र के किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा स्वीकृति में लगने वाले दस्तावेजों भूमि संपत्ति, इकसठ खा, भारमुक्त प्रमाणपत्र तथा अन्य अभिलेखों का परीक्षण व प्रमाणित करने के लिए सहकारी बैंक का अधिवक्ता नियुक्त किया गया है

पंचायत भवन बमनुआं में इकट्ठा हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैंक अधिवक्ता नियुक्त होने पर एडवोकेट संजय शर्मा का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बैंक अध्यक्ष व पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट किया।

ग्राम प्रधान रविशंकर शुक्ला ने कहा कि संजय शर्मा की नियुक्ति से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होने के साथ ही बैंक एवं वकीलों के चक्कर लगाकर ऋण के लिए परेशान घूम रहे किसानो की समस्याएं भी दूर हो सकेंगी

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार दीक्षित “रिंकू”, ग्राम प्रधान बमनुआं रश्मि रविशंकर शुक्ला, सूरजभान पाठक, हजरत अली, आशीष उपाध्याय, रब्बी विरथरे, खुशाली सेन, एडवोकेट भानु प्रताप पटेल, किशुन कुशवाहा, नरेन्द्र सविता, चन्द्रपाल सिंह कुशवाहा, वृन्दावन रायकवार, हरिराम, योगेश विरथरे, अनुज शर्मा, हिमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।

कृष्णकांत साहू की रिपोर्ट

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!