एरच थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी व एनडी आरएफ की टीम को बेतवा में कूदे युवक का शव हुआ बरामद

एरच (झांसी)। विगत दो दिन पहले अज्ञात कारणों से एरच स्थित वेतवा नदी के पुल से कूद कर जान देने बाले युवक का शव को काफी मशक्कत पुलिस व एनडी आरएफ के करने बाद ग्राम डिकौली स्थित वेतवा नदी में मिल गया पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये मऊरानीपुर भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एरच थाना क्षेत्र के ग्राम झबरा निवासी संजय अहिरवार पुत्र बद्रीप्रसाद अहिरबार उम्र 25 बर्ष ने अज्ञात कारणों से एरच स्थित वेतवा नदी के सेतु से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। वेतवा नदी में पानी का बहाव अधिक होने के कारण पुलिस के द्वारा स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतारा गया था लेकिन दो दिन तक काफी खोजबीन करने के बाद भी शव नही मिल सका पुलिस के द्वारा एनडी आरएफ को बुलाया गया आज ग्राम डिकौली स्थित वेतवा नदी में एनडी आरएफ की टीम कोे शव मिल गया। पुलिस के द्वारा परिजनों को शव की शिनाख्त कराई गई । थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी ने बताया की शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये मऊरानीपुर भेज दिया गया है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा राजेश कुमार राय,एसआई राकेश कुमार सिंह, पवन कुमार प्रजापति, कश्मीर सिंह, अंकित कुमार दीक्षित के अलावा स्थानीय गोताखोर मौजूद रहे। इस घटना के होने के चलते आज तीसरे दिन तक एरच पुलिस से लेकर विभिन्न सरकारी व प्राइवेट एजेंसियां लगातार तीन दिनों से दिन-रात बेतवा नदी में कूदे युवक की तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार जिलाधिकारी झांसी और जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस के महा निर्देशन में गरौठा डिप्टी एसपी राजेश राय, तेज तर्रार थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी के साथ एनडी आरएफ की संयुक्त कार्रवाई में उक्त युवक का शव को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है आज दिन भर बेतवा नदी के तट पर क्षेत्र की भारी भीड़ जमा इस दृश्य को देखते हुए नजर आई।
आयुष त्रिपाठी की रिपोर्ट



