झांसी

1100 बहनों के रक्षाबंधन पर्व मनाने पर लगी रोक

गुरसरांय (झांसी)। 21 अगस्त को होने वाले 1100 बहनों के रक्षाबंधन महापर्व उत्सव को पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह यादव और क्षेत्र के सामाजिक लोगों के योगदान से जो होने जा रहा था उसे प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है इससे कस्बे से लेकर क्षेत्र के लोगों और कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली बहनों में रोक लगने से रोष व्याप्त हुआ है वहीं आज पटेल गार्डन में एक संक्षिप्त अनौपचारिक वार्ता में पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह ने कहा कि अब यह कार्यक्रम हमारे साथी और सभी समाज के लोग जिस प्रकार से कोरोना काल में घर-घर जाकर राखी कार्यकर्ताओं ने बंधवाई थीं उसी प्रकार से कार्यक्रम में बदलाव किया गया है ताकि कोई बहन इससे दुखी न हो सके। इस दौरान उनके साथ डॉक्टर रविन्द्र प्रकाश अड़जरिया,जनक सिंह गौर, संदीप कोठरी,देवेंद्र सिंह दिब्बन,अखिलेश पिपरिया,राकेश सोनी,मोतीपाल,सलमान खान,द्रगपाल सिंह नगरा,मोनू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समाजसेवी मौजूद रहे।

आयुष त्रिपाठी की रिपोर्ट

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!