बेसहारा पशुओं से मुक्त होंगी तहसील की सड़कें: एसडीएम

गुरसरांय। तहसील क्षेत्र की सड़को को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने अब प्रभावी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सड़को पर आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में तहसील गरौठा क्षेत्र के गुरसरांय और बामौर ब्लॉक सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे गुरसरांय ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल,बामौर ब्लॉक प्रमुख चंद्रभान अहिरवार,खण्ड विकास अधिकारी गौरव कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी ने पंचायत प्रतिनिधियों के इस काम में आगे आने का आग्रह किया ताकि तहसील गरौठा क्षेत्र की सड़को पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को आश्रय दिया जा सके और सड़कों पर घूम रहे गोवंश को सहारा मिल सके। पंचायत प्रतिनिधियों से इस बारे में चर्चा भी की गई कि वह भी खाली पड़ी भूमियों का निरीक्षण कर प्रशासन को बताएं ताकि वहां पर वन विभाग से अनुमति लेकर गौ सदन व पशुओं के चरान की व्यवस्था की जा सके। उपजिलाधिकारी गरौठा ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस काम के लिए हामी भरी है और खाली पड़ी भूमि पर सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश को सहारा मिल सके और चरने की वहा पर व्यवस्था हो। उन्होंने जल्द से जल्द बेसहारा गौवंश को सहारा मिले और इसके लिए प्रशासन भी स्थानीय सामाजिक संस्थानों का सहारा लिए। उन्होंने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को इसकी व्यापक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।